



बाबा न्यूज
रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जारी की एडवाइजरी
आगरा। देश व प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसे लेकर रेलवे ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम कसने और यात्रियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने यात्रियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के तहत रेल मंत्रालय ने स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोटोकॉल के तहत यह एडवाइजरी जारी की है।
कोविड प्रोटोकाल का करें पालन
एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो वह मास्क जरूर लगाकर जाएं। वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए रेलवे अब पुन: अपने स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों व ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना और कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य कर रहा है ताकि संक्रमण रोका जा सके। कोविड प्रोटोकॉल की अन्य गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है।
देश में 2,288 के आए सामने
रेलवे ने सलाह दी है कि ट्रेनों में सफर करने के बाद अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी यात्री कोविड संबंधी निदेर्शों का पालन करें। साथ ही अपनी व अपने परिवार सहित दूसरे यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सचेत रहें। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के 2,288 मामले सामने आए। इस दौरान 10 लोगों की मौत भी हुई है।