



बाबा न्यूज
आगरा । पैसों के अभाव में मेडिकल और इंजीनियरिंग करने का सपना अब नहीं टूटेगा। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र के सपनों को निमित्त मात्र सोसाइटी उड़ान देगी। संस्था एक बार फिर से लक्ष्य-30 परीक्षा का आयोजन करेगा। इस बार यह परीक्षा 29 मई को प्रदेश के 18 शहरों में आयोजित की जाएगी। सोमवार को माधव कुंज स्थित निमित्त मात्र सेवा सदन में परीक्षा का पोस्टर विमोचन किया गया।कार्यक्रम में शिक्षाविद् प्रो. एससी अग्रवाल ने कहा लक्ष्य-30 के तहत तैयारी कर वर्षों से ऑटो चालक, जूता कारीगर, सहित ऐसे हजारों घरों के बच्चे आईआईटी और मेडिकल की पढ़ाई कर चुके हैं। डॉ. अंबरीश अग्रवाल ने कहा कि हर साल की तरह निमित्त मात्र सोसायटी पूरे प्रदेश से 30 महारथी चुनेगी। इनका चयन लक्ष्य 30 पेपर के माध्यम से किया जायेगा। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जाएगी। आवश्यकतानुसार इन विद्यार्थियों के रहने और खाने का इंतजाम भी निःशुल्क करती है। इस बार लक्ष्य 30 परीक्षा पूरे प्रदेश में 29 मई को 18 शहरों में आयोजित होने जा रही है। कार्यक्रम में केपी गुप्ता, पार्षद मुकुल गर्ग, शैलेन्द्र सिंह नरवार, सुनील जैन, मनोज बघेल, सिंपल अग्रवाल, रेखा नागपाल, डॉ. भोज कुमार शर्मा मौजूद रहे।