



तीन घण्टे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला जा सका
डाक्टरों ने किया मृत घोषित, परिवार में मातम
बाबा न्यूज
बाह। जैतपुर के कोरथ गांव में खेलते समय 80 फीट गहरे कुए में गिरे अर्जित (13) की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। जैतपुर के कोरथ गांव के राजवीर का बेटा अर्जित आठवीं की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्जित गांव के बच्चे प्रांशु, छोटे, नंदू, पारस अमन आदि के साथ घर के खेल रहा था। बीती शाम तीन बजे के करीब वह खेलते समय घर के पिछवाडेÞ स्थित 80 फीट गहरे कुए में गिर गया। सूचना पर एसओ जैतपुुर अवनीत मान फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घण्टे चले रेस्क्यू के बाद अर्जित को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से जैतपुर सीएचसी भिजवाया। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सर्वेश कुमार ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। छात्र की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।