



बाबा न्यूज
आगरा। बांके बिहारी संत्संग समिति का 14वां सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का शुभारंभ कमला नगर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में संस्था के अध्यक्ष बिजेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री एसवी मित्तल, नीरज अग्रवाल, रुप किशोर बंसल, अनिल अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, प्रभु दयाल सिंह ने बाके बिहारी के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया। पंडित जी द्वारा पूजा कार्यक्रम व एकादशी कथा के 26 अध्यायों का पाठ किया गया। जिसे 67 यजमानों द्वारा सुना गया। इसके बाद हवन, गऊदान कराया गया और ब्रहा-भोज व अतिथि भोज किया गया।
अध्यक्ष बिजेन्द्र अग्रवाल ने सामूहिक एकादशी उद्यापन का कारण बताया कि इससे समय व धन की बचत होती है। इस कार्यक्रम की व्यवस्था संदीप मित्तल, सुशील अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, केके अग्रवाल, सुमन शर्मा, कुसुम बंसल, डॉ. रामानुज भारद्वाज, विशाल मित्तल, राम प्रकाश अग्रवाल ने संभाली।
इस अवसर पर एमके गर्ग, रमेश चंद वर्मा, राज कुमार अग्रवाल, अशोक एलआईसी, अशोक बाबू गुप्ता, प्रवीन गोयल, विकास बंसल लड्डू भाई, रमाकांत गुप्ता, बनवारी लाल अग्रवाल, प्रीति सिंह आदि मौजूद रहें।