



बाबा न्यूज
आगरा । सिंधी सेंट्रल पंचायत में चल रही गुटबाजी में अब एक नया मोड़ आ गया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष व समाज के सम्मानित सदस्य जीवतराम करीरा ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि सिंधी सेंट्रल पंचायत की एकता को कायम रखने के लिए उन्होंने यह पद छोड़ा है। उनकी पहल का सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने स्वागत किया है।
बता दें कि सिंधी सेंट्रल पंचायत में पिछले दिनों विवाद खड़ा हो गया था। मोहल्ला पंचायतों के पदाधिकारियों ने सिंधी सेंट्रल पंचायत का चुनाव न कराए जाने की वजह से नाराजगी व्यक्त करते हुए चुनाव करा लिए थे। इसमें चंद्र प्रकाश सोनी को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था। इधर जयपुर हाउस गुट ने अपने चुनाव में जीवतराम करीरा को ही अध्यक्ष घोषित किया था। अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इसी वजह से समाज के तमाम प्रबुद्धजन इस प्रयास में थे कि दोनों धड़ों को खत्म करके पूर्व की तरह एकजुटता के साथ एक ही संगठन कार्य करे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागनदास रमानी समेत अन्य गणमान्य लोग विवाद को खत्म करने के प्रयास में लगे हुए थे। पदाधिकारियों के मुताबिक समाज की एकजुटता बरकरार रहे इसके लिए अभी आगे भी प्रयास किए जाते रहेंगे। समाज में एकजुट बनी रहेगी ।