



बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की बैठक विश्वविद्यालय अतिथि गृह में संपन्न हुई। इसमें विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली चल वैजयंती ट्रॉफी के लिए गंगाधर शास्त्री स्मृति हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता, पन्नालाल स्मृति अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, गांधी विचार गोष्ठी, व भाषण प्रतियोगिता 22 मार्च को कराने का निर्णय हुआ ।
कोविड व परीक्षाओं के चलते यह आयोजन सत्र 2021 हेतु आयोजित किया जा रहा है । इस वर्ष युवोत्सव अक्टूबर 2022 के प्रथम सप्ताह में धूमधाम से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। समिति के सभी सदस्यों ने लिए गए निर्णयों पर सहर्ष समिति प्रदान की। अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने की । अधिष्ठाता,छात्र कल्याण प्रोफेसर मोहम्मद अरशद ने सभी समिति के सदस्यों से अपने विभागों व महाविद्यालयों में आयोजन की तैयारी करने के लिए अपील की।
बैठक में डॉक्टर एस पी सिंह प्राचार्य सेंट जॉन्स कॉलेज, डॉक्टर पूनम सिंह, प्राचार्या, बैकुंठी देवी महाविद्यालय ,सहायक अधिष्ठाता डॉ. रणवीर सिंह ,डॉ. सलीम जावेद ,इंजीनियर शैलेंद्र सिंह मुख्य प्रनुशासक मनोज श्रीवास्तव ,डॉ. संजय जैन, निदेशक कॉलेज विकास परिषद, डॉ. रामवीर सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. भूपेंद्र कुमार चिकारा, महामंत्री, औटा डॉ. रचिता शर्मा, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. विनी जैन, डॉ. नीलम कांत , डॉ. विजय शर्मा व पुरुषोत्तम मयूरा उपस्थित रहे।
good news bhai ji