



बाबा न्यूज
किरावली । तहसील के गांव रायभा ने स्थित उड़ान अकेडमी में स्वर्गीय ठाकुर सूरजपाल की स्मृति में चल रहे अंडर-16 कप में सोनेट क्रिकेट एकैडमी ने बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई । शुक्रवार का मैच सॉनेट एकैडमी और जे एस ढिल्लन एकैडमी के मध्य हुआ। सॉनेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 216 रन बनाए ,जिसमें हर्ष देव 80,कृष्णा ठाकुर ने 50 रन बनाए ,माधव, अनुराग रौनक ने 2-2 विकेट लिए जवाब में जे एस ढिल्लन एकैडमी 29 ओवर में सिर्फ 94 रन पर आॅल आउट हो गयी अर्जुन ने 34 रन बनाए , सोनेट की तरफ से निकुंज ने 5 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए ,निकुंज को प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार गिरीश वर्मा जी के द्वारा दिया गया ,मैच के दौरान ,प्रदीप चौहान ,संतोष शर्मा,गिरीश वर्मा,गौरव सिनिसिनवार, अशोक दीक्षित, इत्यादि मौजूद रहे।