



इस बार सजेगा 201 किलो का छप्पन भोग
श्याम बाबा के भजनों पर थिरकते रहे भक्त
खाटू नरेश के जयकारों से गुंजायमान हुआ मार्ग
श्री श्याम परिवार सेवा ट्रस्ट ने निकाली आमंत्रण एवं निशान यात्रा
आज होगी प्रख्यात गायक कन्हैया मित्तल की होगी भजन संध्या
बाबा न्यूज
आगरा : भक्ति और उत्सव के संगम में उत्साह व उमंग के साथ उमड़ता श्रद्धा का सैलाब। ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते-नाचते श्रद्धालु। शंखनाद की ध्वनि के साथ जैसे ही अलौकिक रूप में सजे खाटू श्याम जी की आरती की गयी, हर भक्त के हाथ भगवान के अभिवादन में ऊपर उठ गए। बंगाली श्रृंगार और सतरंगी फूलों से सजी श्याम बाबा का डोला चला तो ‘जय श्री श्याम’ के जयघोष गूंजने लगे। कुछ ऐसा ही अलौकिक और मनमोहक दृश्य था श्री श्याम परिवार सेवा ट्रस्ट की ओर से विजय नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से निकाली गई आमंत्रण और निशान यात्रा का। निशान यात्रा में सबसे आगे गणेश जी की सवारी चल रही थी। दूसरी सवारी पर गिर्राजजी महाराज विराजमान थे, तीसरी सवारी पर राज राजेश्वरी कैला माँ विराजमान रही, चौथी सवारी पर शिवजी विराजमान रहे और उसके बाद आखिरी डोले में आगरा नरेश खाटू श्याम जी विराजमान थे।
अध्यक्ष विकास मांगलिक ने बताया कि श्री श्याम परिवार सेवा ट्रस्ट ने आज सोमवार को हरीपर्वत स्थित एमडी जैन मैदान में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले धमाल संकीर्तन और दिव्य छप्पन भोग के लिए आमंत्रण यात्रा निकाल सभी भक्तों को आने का निमंत्रण दिया है। कोषाध्यक्ष अभय बंसल ने बताया कि बग्गी पर विराजमान श्याम बाबा का श्रंगार अलवर से आये सीताराम ने किया। खाटू श्याम जी के डोले का अतुल बंसल ने फूल-वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
हर भक्त खाटू श्याम जी की महाराज के दर्शन के लिए ललायित नजर आया। राह चलते लोगों ने भी रुक कर बाबा को हाथ जोड़कर प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। आमंत्रण व निशान यात्रा का समापन खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी पर आकर हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव संदीप मित्तल, संयोजक प्रेरिक बंसल, अनिल कुमार मित्तल, अरुण कुमार मित्तल, विनीत मांगलिक, ऋषिक मांगलिक, अखिल मोहन मित्तल, धीरज जैन, संजीव अग्रवाल, भरत शर्मा, कपि गोयल, मनोज अग्रवाल, गौरव मित्तल आदि मौजूद रहे।
आञ आयंगे कन्हैया मित्तल
धमाल संकीर्तन में सोमवार को हाल ही में ”जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे…” गीत से अधिक प्रख्यात हुए भजन गायक कन्हैया मित्तल श्याम बाबा को अपने भजनो से रिझाएंगे। कन्हैया मित्तल से पूर्व मोनू सिंघल, सोनू गर्ग, राजा सावरिया, दीक्षा शर्मा और बंसी वर्मा अपने भजनो से बाबा को रिझाएंगे। एमडी जैन मैदान में श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प-इत्र वर्षा, श्याम रसोई और 201 किग्रा. का छप्पन भोग सजाया जायेगा।