



बाबा न्यूज
आगरा। शारदा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के प्रतिष्ठित आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज टैक्नीकल कैम्पस के 2022 पासिंग आउट बैच की चयन प्रक्रिया के दौरान 04 छात्रों का चयन विश्व की पॉंचवी सबसे बड़ी आईटी कम्पनी एनटीटी डाटा में हुआ है। आनन्द कालेज के प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल चयन प्रक्रिया में शारदा ग्रुप के पांच छात्र चयनित हुए। इन पांच छात्रों में अनुराग केशरवानी, अंकित सक्सैना, प्रयांशु शर्मा एवं राहुल कुमार गुप्ता आनन्द कॉलेज से तथा एक छात्रा प्रगति सिंह हिन्दुस्तान कॉलेज से है।
कालेज के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने एन.टी.टी डाटा में चयनित छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि कालेज के द्वारा छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए विभागों द्वारा समय-समय पर गेस्ट लेक्चर, औधोगिक भ्रमण एवं अतिरिक्त कक्षायें करायी जाती हैं। आनन्द इंजीनियरिंग कालेज के प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।
शारदा ग्रुप के चेयरमैन वाई.के. गुप्ता एवं ईवीपी प्रो. वीके शर्मा ने चयनित छात्रों की सफलता पर हार्दिक बधाई दी।